Shikshamitra News: दीपावली से पहले बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय! CM योगी ने दिया है आश्वासन


बांदा: मंडल के शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की उम्मीदें एक बार फिर जाग उठी हैं। लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए प्रदेश सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि रिपोर्ट आने के बाद सरकार सकारात्मक फैसला लेगी। अब सभी को कमेटी की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है।

मंडल के चारों जिलों में कुल 4789 शिक्षामित्र और 1405 अनुदेशक कार्यरत हैं। वर्तमान में शिक्षामित्रों को 10 हजार और अनुदेशकों को नौ हजार रुपये मासिक मानदेय मिल रहा है। इनमें से डेढ़ हजार से अधिक शिक्षामित्र टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि उनकी योग्यता और मेहनत को देखते हुए सरकार मानदेय बढ़ाने का बड़ा निर्णय करेगी।

शिक्षामित्र व अनुदेशक मानते हैं कि महंगाई के दौर में मौजूदा मानदेय पर्याप्त नहीं है। इसलिए वे सरकार से जल्द राहत की आस लगाए बैठे हैं। दीपावली के मौके पर मानदेय वृद्धि को तोहफे के रूप में दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: वाहन की टक्कर से भीषड़ सड़क हादसा... शिक्षिका की मौत, शिक्षामित्र घायल

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अब देशभर के बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य हो गया है। इससे बगैर टीईटी वाले शिक्षामित्रों की चिंता बढ़ गई है। वे अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं, जबकि टीईटी पास शिक्षामित्रों को भरोसा है कि योग्यता आधारित नीति के तहत उन्हें वरीयता और बेहतर मानदेय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर श्रीचंद शर्मा का बड़ा बयान

विभागीय सूत्रों के अनुसार, सरकार जल्द ही मानदेय वृद्धि पर ठोस निर्णय ले सकती है। इससे न केवल शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता भी सुदृढ़ होगी।

हाइकोर्ट में क्या हुआ, देखें वीडियो...



Post a Comment

Previous Post Next Post