शिक्षामित्र ने स्कूल में किया आत्महत्या का प्रयास, प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज


एटा। थाना सकरौली क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली में शिक्षामित्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने शिक्षामित्र की तहरीर पर प्रधानाध्यापिका ऊषा मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरी ओर, बीएसए दिनेश कुमार ने एबीएसए अवागढ़ अनिल कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए थे। एबीएसए ने जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे शुक्रवार को बीएसए को सौंपा जाएगा। बीएसए ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी की खास घोषणा पर अब बड़ी हलचल, प्रस्ताव हो रहा तैयार

एबीएसए अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय में अक्सर प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र हैप्पी चौहान के बीच देरी से आने को लेकर विवाद होता था। इसी दबाव से परेशान होकर शिक्षामित्र ने बुधवार को स्कूल कार्यालय में आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मौजूद शिक्षकों ने समय रहते बचा लिया।

ये भी पढ़ें: UP TET 2026 को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, चयन आयोग और शिक्षा विभाग ने मिलकर जारी किए दिशा-निर्देश

शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाना सकरौली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में सीओ जलेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को पुलिस ने बुलाया था, लेकिन शिक्षामित्र उपस्थित नहीं हुईं। अब शुक्रवार को फिर से दोनों पक्षों को बुलाया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post