Lucknow: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने एक पोस्ट के माध्यम से सभी जिलाध्यक्षों और मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा है कि संगठन सदैव सकारात्मक सोच के साथ शिक्षकों के हितों की रक्षा करता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों में विभेद या वर्गीकरण कराकर मौज-मस्ती करने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। डॉ. शर्मा ने सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनके हितों पर आँच नहीं आने दी जाएगी और सबके हित सुरक्षित रहेंगे।
ये भी पढ़ें: लखनऊ बैठक में शिक्षामित्रों ने सरकार को चेताया, आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने शिक्षकों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी जल्दबाजी में अदालत का रुख न करें। संगठन विधि विशेषज्ञों से परामर्श कर शीघ्र ही उचित कार्यवाही करेगा।
Tags:
Uttar Pradesh