। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और कई विद्यालयों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए एटा जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ. इन्द्रजीत के निर्देशानुसार 2 सितंबर, 2025 को जिले के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, आई०सी०एस०ई, सी०बी०एस०ई, परिषदीय विद्यालय एवं आगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
इस दौरान समस्त कार्यालय सामान्य रूप से खुलेंगे और प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। जिलाधिकारी एटा के आदेशानुसार आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतिलिपि के माध्यम से यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और समस्त विद्यालयों व आगनवाड़ी केंद्रों को अनुपालन हेतु भेजी गई है।
Tags:
Uttar Pradesh