Behraich: बीआरसी तेजवापुर में चल रहे प्रशिक्षण सत्र के दौरान शिक्षामित्रों ने एआरपी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बहिष्कार की चेतावनी दी है। शिक्षामित्र संगठन ने बीएसए को पत्र भेजकर ब्लॉक से एआरपी को हटाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि एआरपी की ओर से महिला शिक्षामित्र के साथ अभद्रता की गई है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के महामंत्री अयोध्या प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लोधनपुरवा की शिक्षामित्र ममता मिश्रा के साथ मानसिक उत्पीड़न किया गया। लगभग 50 प्रशिक्षुओं के सामने हुई इस अभद्रता से संगठन आहत है।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र ने अपनी कमाई से स्कूल में लगवाए AC, कूलर और पंखे, देखें वीडियो
संगठन के संरक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एआरपी का रवैया शिक्षा व्यवस्था के लिए उचित नहीं है। उनके सहयोग के बिना न तो प्रशिक्षण संभव है और न ही अन्य कार्य। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियों का विरोध किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र संगठन ने की CM योगी से मुलाकात! उमेश पांडेय ने दी जानकारी!
बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है और वार्ता के माध्यम से समाधान निकाला जाएगा।