जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, 4 सितम्बर को विद्यालयों की छुट्टी


जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण विद्यालयों में जलभराव की स्थिति बन गई है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने आदेश जारी कर कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी विद्यालयों में 4 सितम्बर 2025 (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया है।

For You: UP बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी वर्ष 2025 की अवकाश तालिका देखें व डाउनलोड करें

जिलाधिकारी पीलीभीत कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अवकाश का लाभ परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मिलेगा।

आदेश में कहा गया है कि सम्बन्धित अधिकारी अवकाश के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि यह सूचना जनहित में समाचार पत्रों में नि:शुल्क प्रकाशित कराई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post