69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी। इसको लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों में एक बार फिर उम्मीद जगी है।
प्रभावित अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि 28 अक्टूबर को भी प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखने नहीं पहुंची, तो वे लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपीटीईटी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 2018 से चल रही भर्ती प्रक्रिया अब तक अधर में लटकी है और सरकार की लापरवाही के कारण आरक्षण प्रभावित उम्मीदवारों को न्याय नहीं मिल पाया है।
ये भी पढ़ें: आज स्कूल मर्जर केस की सुनवाई में क्या हुआ हिमांशु राणा ने बताया
ये भी पढ़ें: GST दरों में कटौती का लाभ नहीं मिल रहा? अब ऐसे करें शिकायत, सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर व वाट्सऐप हेल्पलाइन
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने सुनवाई में गंभीरता नहीं दिखाई, तो उनका आंदोलन और बड़ा होगा। अभ्यर्थियों ने सरकार से जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण करने की मांग की है