शिक्षामित्रों के स्थानांतरण और मानदेय वृद्धि पर बोले MLC श्रीचंद शर्मा!


Lucknow: उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की समस्याओं को लेकर एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित पड़ी समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है और जल्द ही इनका स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

श्रीचंद शर्मा ने बताया कि शिक्षा मित्रों के स्थानांतरण नीति को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है और एक-दो दिन में इस संबंध में आदेश जारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां आवश्यकता होगी, वहां शिक्षा मित्रों का स्थानांतरण किया जाएगा।

मानदेय बढ़ाने के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष समेत शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हो चुकी है। बहुत जल्द संगठन और सरकार के बीच बैठक कर ऐसा रास्ता निकाला जाएगा जिससे शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को स्थायी समाधान मिल सके और बार-बार समस्या न उठे।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाएं या हाजिर हों अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा - हाईकोर्ट का आदेश

उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई को ध्यान में रखते हुए मानदेय को जोड़ने पर विचार किया जा रहा है, ताकि समय-समय पर इसका समायोजन हो सके। इसके अलावा संविदा कर्मियों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की जो घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी, उसमें शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को भी शामिल कराने की दिशा में प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र व अनुदेशक संघ ने बीएलओ ड्यूटी से किया इंकार, सौंपा ज्ञापन

श्रीचंद शर्मा ने यह दावा किया कि प्रदेश में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। प्रति व्यक्ति आय में भी दोगुनी से अधिक वृद्धि हुई है और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में सबसे तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर नागरिक के जीवन स्तर में सुधार हो और शिक्षा मित्रों को भी इसका लाभ अवश्य मिलेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post