बिहार में घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी, पुलिस ने किया अलर्ट जारी


भागलपुर: पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल बॉर्डर के रास्ते बिहार में दाखिल हो गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों के नाम और फोटो साझा करते हुए सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार घुसपैठियों की पहचान बहावलपुर निवासी मोहम्मद उस्मान, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और रावलपिंडी के हसनैन अली अवान के रूप में हुई है। इनके पासपोर्ट का विवरण भी सुरक्षा एजेंसियों ने साझा किया है।

सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे। इसके बाद तीसरे सप्ताह में नेपाल सीमा से बिहार में प्रवेश करने की सूचना है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकी बिहार या अन्य राज्यों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच सकते हैं।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव भी प्रस्तावित हैं, ऐसे में पुलिस और खुफिया एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। सीमा पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है और सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post