Bhopal: मध्यप्रदेश शासन ने राज्यभर में 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को गणेश चतुर्थी के अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पहले इस दिन ऐच्छिक अवकाश घोषित था, जिसे अब संशोधित कर सामान्य अवकाश कर दिया गया है।
यह आदेश राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है। अधिसूचना की प्रतिलिपि शासन के सभी विभागों, आयोगों, न्यायालयों, शिक्षा मंडलों, बैंकों, कर्मचारी संगठनों और मीडिया संस्थानों को भेजी गई है।
गणेश चतुर्थी पर अब प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
Tags:
Madhya Pradesh