बरेली: जिले के 434 प्राथमिक विद्यालयों के सभी स्टाफ का अगस्त माह का वेतन रोक दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय सिंह ने यह सख्त कार्रवाई उन स्कूलों के खिलाफ की है, जिन्होंने समय पर यू-डायस पोर्टल पर आवश्यक डेटा अपडेट नहीं किया।
दरअसल, शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस पोर्टल के तीनों मॉड्यूल — स्कूल प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल और छात्र मॉड्यूल — को अपडेट करने की प्रक्रिया 25 जून से शुरू की गई थी। शिक्षकों को 15 दिन के भीतर सभी सूचनाएं पोर्टल पर भरने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद 23 अगस्त तक कई विद्यालयों ने कक्षा एक में नए विद्यार्थियों का नामांकन, छात्र संख्या, प्रोफाइल, गैप और ड्रॉपबॉक्स सहित आवश्यक सूचनाएं अपलोड नहीं कीं।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाएं या हाजिर हों अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा - हाईकोर्ट का आदेश
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि जिले के 19 ब्लॉकों के 434 विद्यालयों में अब तक ड्रॉपबॉक्स 2025-26 की 10,445 प्रविष्टियां और कक्षा एक में प्रवेशित 5,480 छात्रों का डेटा पोर्टल पर दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को कई बार निर्देश जारी किए गए थे। चेतावनी के बावजूद जब पोर्टल अपडेट नहीं हुआ तो अगस्त का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही वेतन वृद्धि भी अग्रिम आदेश तक रोक दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: UP Teachers: मानव संपदा पोर्टल की गड़बड़ी से 3 हजार शिक्षकों का भविष्य अधर में, वेतन-प्रमोशन अटका
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 23 अगस्त तक किसी भी हालत में सभी सूचनाएं पोर्टल पर अपडेट कराई जाएं।
ये भी पढ़ें: वंदे मातरम और 'भारत माता की जय' का विरोध करना सहायक अध्यापक को पड़ा भारी, हुई ये कार्रवाई
वहीं, शिक्षकों का कहना है कि ड्रॉपबॉक्स में डेटा अपलोड करने में दिक्कतें आ रही हैं। कई बच्चे पास होकर उच्च कक्षा में चले गए हैं, किसी ने ट्रांसफर सर्टिफिकेट लिया है तो कुछ के नाम पलायन के चलते कटे हैं। ऐसे बच्चों को दोबारा इंपोर्ट करना नियम विरुद्ध है।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र संगठन ने की CM योगी से मुलाकात! उमेश पांडेय ने दी जानकारी!
इस कार्रवाई के बाद जिले के विद्यालयों में हड़कंप मच गया है और शिक्षक अब जल्द से जल्द डेटा अपडेट करने में जुट गए हैं।