वंदे मातरम और 'भारत माता की जय' का विरोध करना सहायक अध्यापक को पड़ा भारी, हुई ये कार्रवाई


Amethi: मुसाफिरखाना के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडारा महाराज में तैनात सहायक अध्यापक मोबिन अहमद अंसारी पर लगे आरोपों की पुष्टि होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने कार्रवाई की है। आरोप था कि शिक्षक प्रार्थना सभा में खड़े नहीं होते थे, बच्चों को हाथ जोड़ने और राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ व ‘भारत माता की जय’ बोलने से रोकते थे। साथ ही, पाठ्यक्रम में विषय न होने के बावजूद छात्राओं को जबरन उर्दू पढ़ाने का दबाव बनाते थे।

प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों की शिकायत पर जांच कराई गई। बीएसए संजय तिवारी ने 20 मार्च 2025 को शिक्षक को निलंबित कर सिंहपुर के खंड शिक्षा अधिकारी हरिओम तिवारी को जांच सौंपी। जांच में सभी आरोप सही पाए गए।

ये भी पढ़ें: UP Schools: सरकारी स्कूलों में होने वाला है बड़ा बदलाव, बच्चों को हर महीने मिलेगा ये सामान

शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन 31 जुलाई और 4 अगस्त को दिए गए दोनों स्पष्टीकरण में विरोधाभास मिलने पर विभाग ने दीर्घ दंड की कार्रवाई करते हुए उन्हें मूल वेतन पर वापस कर दिया। निलंबन हटाते हुए अब उनकी तैनाती बाजारशुकुल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जौदिलमऊ में कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: यूपी में तीन हजार शिक्षकों का भविष्य संकट में, मानव संपदा पोर्टल पर गड़बड़ी उजागर

बीएसए संजय तिवारी ने कहा कि सहायक अध्यापक ने कर्मचारी नियमावली के विरुद्ध कार्य करते हुए विभाग की छवि धूमिल की। इस कारण कठोर कार्रवाई जरूरी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post