Bihar News: अब शिक्षक ही खोलेंगे अपने हेडमास्टर और सहकर्मियों की पोल, विभाग ने एक तीर से दो निशाने साधने की बनाई योजना

 


समस्तीपुर: जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति और अनुशासन को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। कई बार निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शिक्षक विद्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होते हैं। कुछ शिक्षक केवल उपस्थिति दर्ज कर गायब हो जाते हैं और शाम में फिर से आकर हस्ताक्षर कर लेते हैं। इस गड़बड़ी को रोकने के लिए अब विभाग ने कार्रवाई का फैसला लिया है।

शिक्षा विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 14417 और 18003454417 जारी किया है, जिस पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक एवं शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक भी शिक्षकों की तरह निगरानी में रहेंगे। यदि किसी विद्यालय का शिक्षक यह पाता है कि उसके प्रधानाचार्य या प्रधान शिक्षक इस तरह का कृत्य कर रहे हैं, तो वह सीधे जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को सूचना दे सकता है।

ये भी पढ़ें: बिहार में 9 हजार से अधिक शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर; कैसे हुआ स्थानांतरण, जानें....

डीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। शिक्षा विभाग के अनुसार इसका उद्देश्य केवल उन शिक्षकों की पहचान करना है, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे शिकायतकर्ता को किसी भी तरह की हानि पहुंचने की संभावना समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद कितनी सस्ती होंगी नेक्सन, पंच, अल्ट्रोज जैसी कार? यहां देंखे एक्सपेक्टेड प्राइस लिस्ट

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। सभी विद्यालयों को इसकी जानकारी दे दी गई है, ताकि शैक्षणिक वातावरण और अनुशासन सुनिश्चित हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post