त्योहारों के सीजन से पहले कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार छोटी कारों पर लगने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार 28% GST को घटाकर 18% कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो कार खरीदना मिडिल क्लास परिवारों के लिए काफी सस्ता हो जाएगा।
फिलहाल कारों पर 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कार का बेस प्राइस 5 लाख रुपए है तो टैक्स जोड़ने के बाद कीमत 6.45 लाख रुपए तक पहुंच जाती है। लेकिन अगर GST घटाकर 18% कर दिया जाता है तो यह कार 5.90 लाख रुपए में मिलेगी। यानी ग्राहक को सीधे 55,000 रुपए की बचत होगी।
टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों में शामिल है और इसकी कई कारें जैसे पंच और नेक्सन सबसे ज्यादा बिकती हैं। कंपनी इलेक्ट्रिक कार बिक्री में भी सबसे आगे है। अगर सरकार टैक्स घटाती है तो टाटा की गाड़ियां और ज्यादा किफायती हो जाएंगी।
संभावित GST कटौती से टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर ग्राहकों को होने वाला फायदा इस प्रकार होगा:
- टियागो: करीब 49,999 रुपए की बचत
- पंच: करीब 59,990 रुपए की बचत
- टिगोर: करीब 59,999 रुपए की बचत
- अल्ट्रोज: करीब 68,900 रुपए की बचत
- नेक्सन: करीब 79,999 रुपए की बचत
- कर्व: करीब 99,999 रुपए की बचत
- हैरियर: करीब 1,49,999 रुपए की बचत
- सफारी: करीब 1,54,999 रुपए की बचत
यदि सरकार दीवाली से पहले यह बड़ा कदम उठाती है तो ग्राहकों को गाड़ियों की खरीद पर लाखों रुपए तक का फायदा होगा और कार बिक्री में तेजी आने की संभावना है।