बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रतास गांव में किराए पर रह रहे एक शिक्षामित्र के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर बक्से में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी दोनों अपने-अपने विद्यालय में ड्यूटी पर गए थे।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 5000+ विद्यालयों में बालवाटिका शुरू, आंगनबाड़ी संग शिक्षक-शिक्षामित्र की जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार, रतास गांव में मस्जिद चौराहे से निकलने वाली सड़क पर झिनकान गुप्ता का मकान है। इसी मकान में शिक्षामित्र अविनाश मिश्रा अपनी पत्नी रूपम मिश्रा के साथ किराए पर रहते हैं। बुधवार सुबह दोनों विद्यालय चले गए थे। दोपहर लगभग 2 बजे जब वे लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर का सामान बिखरा था और बक्से से नकदी व आभूषण गायब थे।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों ने बीएलओ की डबल ड्यूटी हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
ये भी पढ़ें: UP Schools: सरकारी स्कूलों में होने वाला है बड़ा बदलाव, बच्चों को हर महीने मिलेगा ये सामान
पीड़ित दंपती ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। थानाध्यक्ष आलोक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।