जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में 6 अगस्त 2025 (बुधवार) तक अवकाश घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: बारिश और बाढ़ के चलते जिले के सभी स्कूल 5 और 6 अगस्त को रहेंगे बंद
ये भी पढ़ें: तीन दिनों तक बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल, भारी बारिश और जलभराव के चलते आदेश जारी
जिलाधिकारी सीतापुर के निर्देशानुसार जारी आदेश में बताया गया कि पहले 4 व 5 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हालांकि, ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर चल रही FLN (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण कार्यशाला पूर्ववत सुचारू रूप से जारी रहेगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, विद्यालय प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए.
Tags:
Uttar Pradesh