तीन दिनों तक बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल, भारी बारिश और जलभराव के चलते आदेश जारी


जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में और भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र प्रयागराज के समस्त विद्यालयों को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश संख्या 679 के अनुसार, दिनांक 5 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, CBSE और ICSE बोर्ड के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, क्योंकि कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति गंभीर हो चुकी है और कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी परिस्थिति बन गई है।

देखें आदेश

हालांकि, शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम के तहत विभागीय कार्यों जैसे DBT, यू-डायस प्लस इत्यादि का संचालन ऑनलाइन माध्यम से करते रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिन विद्यालयों को बाढ़ चौकी या रैन बसेरा के रूप में उपयोग में लाया गया है, वहां के प्रधानाध्यापकों और संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवव्रत सिंह ने यह जानकारी देते हुए अपील की है कि सभी अभिभावक और शिक्षक इस आदेश का कड़ाई से पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। साथ ही, यह आदेश स्थानीय समाचार पत्रों से जनहित में प्रकाशित करने का अनुरोध भी किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post