जनपद में भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: तीन दिनों तक बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल, भारी बारिश और जलभराव के चलते आदेश जारी
जारी आदेश के अनुसार, वाराणसी जिले में संचालित समस्त बोर्डों — जैसे कि बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई और संस्कृत बोर्ड — से सम्बद्ध प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय 5 अगस्त और 6 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक भोलिन्स मुठास सिंह द्वारा जारी आदेश में सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।
वाराणसी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। प्रशासन का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
Tags:
Uttar Pradesh