भारी बारिश के कारण इन जिलों में 6 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घोषित


उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के चलते कई जिलों में विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इन जिलों में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा 1 से 8 (कहीं-कहीं 12 तक) तक के विद्यालयों में 5 और 6 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।

आइए जानते हैं किन-किन जिलों में 6 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है:


1. महोबा

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा ने 5 और 6 अगस्त को सभी कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।


2. जालौन

लगातार हो रही बारिश के कारण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद जालौन के सभी बोर्ड (CBSE, ICSE सहित) के प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 5 और 6 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है।


3. लखीमपुर खीरी

जलभराव और भारी वर्षा की संभावना के चलते लखीमपुर खीरी में 5 और 6 अगस्त को सभी हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) बंद रहेंगे।


4. हमीरपुर

जिला हमीरपुर में भी 5 व 6 अगस्त को अत्यधिक वर्षा की चेतावनी के चलते कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा।


5. वाराणसी

वाराणसी में वर्षा व बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी बोर्डों के प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यालय 5 और 6 अगस्त को बंद रहेंगे।


6. भदोही

भदोही जिले में भी जलजमाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) 5 व 6 अगस्त को बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों को करना होगा।


7. मीरजापुर

मीरजापुर में 5 से 7 अगस्त तक सभी स्कूल (नर्सरी से कक्षा 12 तक) बंद रहेंगे। शिक्षक वर्क फ्रॉम होम के तहत विभागीय कार्यों को पूरा करेंगे। जिन विद्यालयों को बाढ़ चौकी या रैन बसेरा बनाया गया है, वहाँ के स्टाफ से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

For You: विद्यालयों में अभिभावक अध्यापक बैठक आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में।


इन जिलों में बारिश के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों से अनुरोध है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post