हैदरगढ़ (बाराबंकी): स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बीईओ और एक शिक्षामित्र के बीच कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार, कस्बा हैदरगढ़ में स्थित मुख्य चौराहे के निकट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षामित्र उपस्थिति जमा कराने पहुंचे थे। इसी दौरान बीईओ भी वहां पहुंचे और शिक्षामित्र को बिना पूर्व अनुमति विद्यालय आने पर फटकार लगाई।
मौके पर मौजूद एक शिक्षक नेता की उपस्थिति पर शिक्षामित्र ने सवाल खड़ा कर दिया और पूछ लिया कि वे किसकी अनुमति से विद्यालय में मौजूद हैं।
इस पर बीईओ भड़क उठे और शिक्षामित्र को कार्रवाई की चेतावनी दे डाली। जवाब में शिक्षामित्र भी उत्तेजित हो गए और कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई।
सूचना मिलने पर अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।