हापुड़: आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसियेशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने बुधवार दोपहर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बीएलओ की डबल ड्यूटी हटाने की मांग उठाई।
जिलाध्यक्ष धनश्याम सिंह चौहान और ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत तहसील स्तर से खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों और शिक्षामित्रों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई जा रही है। तैयार की गई सूची में कई अनियमितताएं सामने आई हैं।
ये भी पढ़ें: UP Schools: सरकारी स्कूलों में होने वाला है बड़ा बदलाव, बच्चों को हर महीने मिलेगा ये सामान
उन्होंने कहा कि कई शिक्षामित्रों की ड्यूटी दो-दो जगह लगा दी गई है, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं। एसोसियेशन ने बीएसए से मांग की कि सूची में संशोधन कराते हुए डबल ड्यूटी से शिक्षामित्रों को मुक्त किया जाए।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र के घर दिनदहाड़े चोरी, 50 हजार नकदी और सोने की अंगूठी गायब
ज्ञापन सौंपने वालों में गीता रानी, पूनम रानी, शाकिर खान, ओमपाल सिंह, रीना सिंह समेत अन्य शिक्षामित्र शामिल रहे।