पटना: बिहार के शिक्षक लंबे समय से तबादले का इंतज़ार कर रहे थे। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बड़ी संख्या में शिक्षकों का म्यूचुअल ट्रांसफर किया है। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज 9017 म्यूचुअल आवेदनों को स्वीकार किया गया, जिसके बाद अब तक कुल 31,155 शिक्षकों का म्यूचुअल ट्रांसफर किया जा चुका है।
शिक्षा विभाग ने बताया कि शिक्षकों द्वारा दिए गए म्यूचुअल ट्रांसफर आवेदनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अंतरजिला तबादले की मांग को लेकर शिक्षकों को तीन जिलों का विकल्प देने का अवसर मिलेगा। इनमें से किसी एक जिले में उनका स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: नकद में पैसे लेने-देने से पहले जान लें ये कानून, वरना लगेगा भारी जुर्माना
इसके लिए राज्य के हर जिले में जिलाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यही समिति तय करेगी कि किस शिक्षक का तबादला किस विद्यालय में होगा। विभाग का कहना है कि इस व्यवस्था से प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।
ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद कितनी सस्ती होंगी नेक्सन, पंच, अल्ट्रोज जैसी कार? यहां देंखे एक्सपेक्टेड प्राइस लिस्ट
फिलहाल बिहार में एक लाख से ज्यादा शिक्षक तबादले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या उन शिक्षकों की है, जो पारिवारिक या पेशागत कारणों से अपने वर्तमान जिले से बाहर स्थानांतरण चाहते हैं।