इस जिले के 11 स्कूलों में दो शिफ्ट में होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने क्लासरूम की कमी का निकाला तोड़


बेतिया: जिले के 11 विद्यालयों में अब दो पाली में पढ़ाई होगी। शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या और सीमित कक्षाओं को देखते हुए यह नई पहल शुरू की है। इसके तहत सुबह और दोपहर के अलग-अलग सत्र में कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक कक्षा 1 से 8 के बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी, जबकि दोपहर 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई होगी।

ये भी पढ़ें: Bihar News: अब शिक्षक ही खोलेंगे अपने हेडमास्टर और सहकर्मियों की पोल, विभाग ने एक तीर से दो निशाने साधने की बनाई योजना

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर दोनों पालियों के लिए शिक्षकों की ड्यूटी और कक्षा संचालन का रूटीन तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वर्ग संचालन की जानकारी विद्यालय प्रबंध समिति और विद्यालय शिक्षा समिति को तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

ये भी पढ़ें: बिना STET पास किए बन गया BPSC शिक्षक, जांच में फर्जीवाड़ा उजागर, हुई ये बड़ी कार्रवाई

दो पाली में पढ़ाई करने वाले विद्यालयों की सूची में लौरिया का उत्क्रमित हाई स्कूल धमोरा, नरकटियागंज के उत्क्रमित हाई स्कूल कोइरगंवा, नौतनवा, बिनवालिया और बरवा बरौली शामिल हैं। इसी तरह सिकटा प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल झुमका उर्दू, बलथर, मसवास और सुगहा भवानीपुर में भी दो पालियों में पढ़ाई होगी। वहीं बैरिया प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल बगही भवानी जी के टोला और मझौलिया के उत्क्रमित हाई स्कूल नानोसती को भी इस सूची में रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post