अनुराग ठाकुर बोले- चांद पर पहले हनुमान गए थे, अखिलेश और कनिमोझी ने किया पलटवार


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर सियासत तेज हो गई है। हिमाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान ठाकुर ने छात्रों से सवाल किया कि चांद पर सबसे पहले कदम किसने रखा था और खुद ही जवाब देते हुए कहा कि वह भगवान हनुमान थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि हनुमान जी को पहला अंतरिक्ष यात्री माना जा सकता है और विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों से आगे बढ़कर भारतीय परंपराओं से जुड़ने की सीख दी। ठाकुर ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर भी लिखा, “पवनसुत हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री।”

इस बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं तो इस बात को मानता हूं। सभी देवता अंतरिक्ष में हैं। हम तो ये मानते हैं कि सब भगवान वहां रहते हैं। बीजेपी के लोग एस्ट्रोनॉमी नहीं, बल्कि एस्ट्रोलॉजी में भरोसा रखते हैं।”

अखिलेश यादव ने साथ ही यह भी संकेत दिया कि सपा बिहार में उम्मीदवार उतार सकती है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा से पहले उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है।

भाजपा सांसद के बयान पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद कनिमोझी ने भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एक सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा स्कूली बच्चों से यह पूछना कि चांद पर सबसे पहले किसने कदम रखा था और जोर देकर कहना कि वह नील आर्मस्ट्रांग नहीं, बल्कि हनुमान थे, बेहद परेशान करने वाला है। विज्ञान कोई मिथक नहीं है। कक्षाओं में युवाओं को गुमराह करना ज्ञान, तर्क और हमारे संविधान में निहित वैज्ञानिक सोच का अपमान है। भारत का भविष्य जिज्ञासा को पोषित करने में निहित है, न कि तथ्यों को मिथकों से भ्रमित करने में।”

 ये भी पढ़ें: आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे तहसीलदार के पद, भड़के अखिलेश बोले- भाजपा पूरी सरकार ही...

कनिमोझी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग उनके समर्थन में तर्क और वैज्ञानिक सोच की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस मुद्दे को संस्कृति बनाम विज्ञान के नजरिए से देख रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post