शिक्षामित्रों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


शाहजहांपुर:
 उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जिले के शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों ने दूसरे राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष रामपूत पाल के नेतृत्व में शिक्षामित्र दोपहर 3 बजे गांधी भवन में एकत्र हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में शिक्षामित्र कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों और अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में देरी नहीं सहन योग्य: बीएसए ने दिए सख्त निर्देश

ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने मांग की कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए, मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाए और महिला शिक्षामित्रों को विवाह उपरांत उनके ससुराल जिले में स्थानांतरित किया जाए। इसके अलावा, शिक्षामित्रों को ईपीएफ योजना का लाभ देने की भी मांग की गई।

ये भी पढ़ें: स्कूल की छत गिरने से मचा कोहराम: 6 बच्चों की मौत, 40 से ज़्यादा अब भी मलबे में फंसे

ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री विपिन मिश्रा, वेद वर्मा, श्याम लाल यादव, राजीव यादव, मिथलेश यादव, मुकेश कुमार, जितेंद्र दीक्षित, जगरूप बाबू, रुचि सिंह समेत कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।

संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post