जिले में हो रही लगातार भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी चित्रकूट के निर्देशानुसार, 18 जुलाई 2025 (गुरुवार) को जनपद के सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के चलते इन जिलों में 16 से 23 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश
यह आदेश जनपद के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चित्रकूट द्वारा आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।
समस्त अभिभावकों, विद्यालयों और शिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस आदेश की जानकारी समय से प्राप्त कर लें और बच्चों को विद्यालय न भेजें। साथ ही समाचार पत्रों से भी जनहित में इस सूचना को निशुल्क प्रकाशित करने का अनुरोध किया गया है।