बेसिक स्कूलों में 27 दिन का ग्रीष्मावकाश, शिक्षकों को निभानी होंगी जिम्मेदारियां


संतकबीर नगर: बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से शुरू हो रहा है। यह अवकाश 27 दिनों का होगा और 15 जून तक चलेगा। इसके बाद 16 जून से विद्यालय दोबारा खुलेंगे। शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी और उसी के साथ कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा।

शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार यह अवकाश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित किया गया है। शासन ने ग्रीष्म एवं शीतकालीन अवकाश को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जुलाई से पहले विद्यालयों में पढ़ाई सुचारू रूप से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।


ये भी पढ़ें: स्कूल में महिला टीचर, अचानक पहुंचे BSA... प्रधानाध्यापक की शर्मनाक हरकत देख तुरंत किया सस्पेंड

19 मई तक होगी पढ़ाई, फिर अवकाश

जनपद के 1246 परिषदीय विद्यालयों में 19 मई तक नियमित पढ़ाई कराई जाएगी। इसके बाद 20 मई से अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश के दौरान विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर, मिशन प्रेरणा, ऑपरेशन कायाकल्प जैसे कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

शिक्षकों की भूमिका अहम

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान भी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। शिविरों और अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी जरूरी होगी। वहीं, शिक्षकों को मोबाइल ऑन रखना होगा ताकि ऑनलाइन सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके। गैर जनपद के शिक्षक चुनाव तक जनपद में ही रहेंगे।

कार्यक्रमों की तैयारी जून में

अवकाश के दौरान जून माह में विभिन्न शैक्षिक एवं कायाकल्प संबंधित गतिविधियों की तैयारी भी की जाएगी। विद्यालयों में अवकाश के दौरान प्रशासनिक एवं शैक्षिक कार्य चलते रहेंगे।

इस प्रकार, बच्चों के लिए जहां यह अवकाश उत्साहजनक है, वहीं शिक्षकों के लिए यह जिम्मेदारियों को निभाने का समय होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post