कौशांबी: बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने पिछले दिनों जनपद के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय भरसवां के प्रधानाध्यापक यतींद्र नाथ मिश्र विद्यालय परिसर में तंबाकू खाते हुए पकड़े गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
भरसवां विद्यालय में निरीक्षण के समय सात में से छह शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। प्रधानाध्यापक ने लॉग बुक में शिक्षामित्र उर्मिला देवी के दवा लेने जाने की बात अंकित की थी, जबकि वे विद्यालय में मौजूद पाई गईं। यह साफ तौर पर प्रधानाध्यापक की लापरवाही को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: स्कूल जा रही शिक्षिकाओं के साथ भयानक हादसा, कार बस से टकराई; मौके पर 3 की दर्दनाक मौत
बच्चों के अध्ययन स्तर की भी स्थिति ठीक नहीं मिली—हिंदी की किताबें ठीक से नहीं पढ़ सके। नया सत्र शुरू होने के बावजूद स्कूल चलो अभियान की रैली भी नहीं निकाली गई थी। बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते पाए गए और कंपोजिट ग्रांट की जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई गई।
ये भी पढ़ें: तुझे मिलने मैं आई हाय रातों में... पर शिक्षामित्र ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर बैठी जांच
इसके बाद बीएसए ने सरसवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ऊनो का निरीक्षण किया, जहां 105 नामांकन के सापेक्ष मात्र 13 बच्चे उपस्थित थे। यहां प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह और दो सहायक अध्यापक सुधांशु यादव व स्वामी अंतरखुदा आपस में चर्चा करते मिले, जबकि शिक्षामित्र सभी कक्षाओं के बच्चों को एक साथ पढ़ा रही थीं। इस पर तीनों शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
वहीं, प्राथमिक विद्यालय गोपाल का पूरा और लोधन का पूरा में पठन-पाठन व सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। बीएसए ने इन विद्यालयों के शिक्षकों को बच्चों के नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए।