बलरामपुर: यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा देने वाले तीन छात्रों की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे परीक्षा केंद्र देखने के लिए बाइक से हरिहरगंज जा रहे थे।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
घटना दोपहर करीब 1:30 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के सेखुइया में हुई। तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार थे और बिना हेलमेट ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए।ये भी पढ़ें पढ़ें: उत्तर प्रदेश बजट 2025-26 का PDF डाउनलोड करें
छात्रों की पहचान
मृतकों की पहचान सुंदरदास रामलाल इंटर कॉलेज के विकास कुमार (18), सरस्वती विद्या मंदिर के अजय यादव (18) निवासी बेला कोड़री और शिवम कुमार (18) निवासी मोतीपुर दादव के रूप में हुई। तीनों शहर में एक कमरा लेकर साथ रहते थे और सोमवार से शुरू होने वाली परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।परीक्षा केंद्र देखने जा रहे थे
तीनों छात्रों का परीक्षा केंद्र बहराइच रोड स्थित पार्वती इंटर कॉलेज हरिहरगंज में था। शनिवार दोपहर वे इसे देखने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।ये भी पढ़ें: UP Board Exam Postponed: 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा एग्जाम