लखनऊ: प्रदेश सरकार ने होमगार्डों के मानदेय और सुविधाओं में बड़ा इजाफा किया है। होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विधानसभा में बताया कि अब होमगार्डों को 375 रुपये की जगह 918 रुपये प्रतिदिन का मानदेय मिलेगा। साथ ही, पहले जहां उन्हें महीने में केवल 20 दिन ड्यूटी मिलती थी, अब सभी को 30 दिन की नियमित ड्यूटी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा, 16 से 20 हजार मिलेगा: योगी
मंत्री ने यह भी बताया कि वर्दी भत्ता बढ़ाने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त होने पर पांच लाख रुपये की सरकारी सहायता दी जा रही है, जबकि बैंक से 30 लाख रुपये तक की बीमा राशि मिलेगी। उन्होंने ये बातें सपा विधायक सचिन यादव द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में कहीं।
विधानसभा में होमगार्ड के मुद्दे पर सरकार का जवाब
Tags:
Uttar Pradesh