Lucknow: माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, और राज्य कर्मचारियों की भांति मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने की मांग उठाई है। संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन से पहले उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो प्रदेश भर के शिक्षक काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य करेंगे।
ये भी पढ़ें: खुद को बीएसए की पत्नी बताकर शिक्षक से 25 लाख की ठगी, साथी अध्यापक पर केस दर्ज
संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संगठन अपनी चार सूत्री मांगों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्टीकर अभियान चलाएगा। इसके तहत 25 फरवरी से 15 मार्च तक विद्यालयों, शिक्षा विभाग के कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: कक्ष निरीक्षकों और कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में संशोधन
बैठक में विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी, संघ के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन और प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा सहित कई शिक्षक नेता शामिल रहे।