उरई: केडकोर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पिया निरंजनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक कलीमुद्दीन को लगातार अनुपस्थिति और लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है।
पिछले दिनों को बीएसए चंद्रप्रकाश ने विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां सहायक अध्यापक उपस्थित नहीं मिले। जब बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मास्टर साहब स्कूल आते हैं, हस्ताक्षर करते हैं और तुरंत चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें: D.El.Ed 2nd और 4th सेमेस्टर की परीक्षा डेट जारी, जानें कब और कैसे होगी परीक्षा!
बीएसए ने जब उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तो पाया कि हस्ताक्षर बने हुए थे, लेकिन शिक्षक मौके पर नहीं थे। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।
ये भी पढ़ें: विद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला: शिक्षिका निलंबित, शिक्षामित्र पर कार्रवाई की तलवार
गौरतलब है कि सहायक अध्यापक पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी थी। उनकी अनुपस्थिति के चलते वेतन रोका गया था और पांच से अधिक कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: कक्ष निरीक्षकों और कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में संशोधन
लगातार लापरवाही बरतने और आदेशों की अवहेलना करने के कारण अब उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है।