खुद को बीएसए की पत्नी बताकर शिक्षक से 25 लाख की ठगी, साथी अध्यापक पर केस दर्ज



प्रतापगढ़: खुद को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की पत्नी बताने वाली एक महिला ने प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक से 25 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने पास के ही एक अन्य शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

ठगी का तरीका

कंधई के तिवारीपुर कला निवासी रवि प्रकाश, जो प्राथमिक विद्यालय कोनी मंगरौरा में सहायक अध्यापक हैं, को फरवरी 2024 में एक महिला का फोन आया। उसने अपना नाम मानसी सिंह बताया और दावा किया कि वह बीएसए की पत्नी है। महिला ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर 25 लाख रुपये मांगे और कहा कि लखनऊ में प्लॉट का बैनामा कर देगी।

मई तक लगातार रुपये देने का दबाव बनाया गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के अजीत नगर निवासी उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदीपुर के शिक्षक मुकेश कुमार दुबे के मोबाइल नंबर से भी रवि प्रकाश से संपर्क किया गया। मुकेश ने खुद को बीएसए का रिश्तेदार बताते हुए रुपये लौटाने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र भाषा मामले में सहायक अध्यापक पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज 

रुपये ट्रांसफर करने के बाद धोखा

रवि प्रकाश ने 25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो मुकेश टालमटोल करने लगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मुकेश ने ही मानसी सिंह बनकर फोन किया था और खुद को बीएसए व बीईओ बताकर चैटिंग भी की।

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: कक्ष निरीक्षकों और कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में संशोधन

अब पीड़ित को धमकी भी दी जा रही है। मामले की शिकायत कंधई थाने में की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post