भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां BPSC शिक्षक और उसकी छात्रा के बीच का प्रेम विवाह तक पहुंच गया। शिक्षक अपनी प्रेमिका से मिलने रात में उसके घर पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और शादी करवा दी।
ट्यूशन के दौरान हुआ प्यार
मध्य विद्यालय गमहरपुर में नवनियुक्त शिक्षक गोपाल कुमार को गांव की एक छात्रा से प्रेम हो गया। ट्यूशन के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और वे छिप-छिपकर मिलने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 7-8 महीनों से लिव-इन-रिलेशनशिप में भी रह रहे थे।
रात में मिलने पहुंचे शिक्षक को ग्रामीणों ने पकड़ा
बुधवार रात गोपाल कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद गांववालों ने पंचायत बुलाई और मौके पर ही दोनों की शादी मंदिर में करवा दी।
ये भी पढ़ें: शिक्षा के मंदिर में हंगामा: प्रार्थना के दौरान प्रधानाध्यापिका और शिक्षक में मारपीट, चले जूते-चप्पल
पुलिस ने भरवाया बॉन्ड
घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। पूरे दिन थाने में रखने के बाद पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों से एक बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर करवाए, जिसमें लिखा गया कि वे एक-दूसरे के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे और पति-पत्नी की तरह साथ रहेंगे।
ये भी पढ़ें: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई, अब रो-रोकर मांग रहे माफ़ी
पंचायत ने दी जानकारी
पंचायत के मुखिया ने बताया कि दोनों का प्रेम-प्रसंग करीब 8-10 महीने से चल रहा था। ग्रामीणों को इसकी जानकारी थी, लेकिन बुधवार रात जब शिक्षक छात्रा के घर पहुंचा, तो उसे पकड़ लिया गया और गांव के शिव मंदिर में शादी करवा दी गई।
पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, और अब वे कानूनी रूप से पति-पत्नी के रूप में रहेंगे।