Lucknow: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने आज विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर बेसिक शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों और नवाचारों की गहन समीक्षा की। इस बैठक का उद्देश्य आगामी बजट सत्र के दौरान शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी चर्चा सुनिश्चित करना था।
ये भी पढ़ें: आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा, 16 से 20 हजार मिलेगा: योगी
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा में सुधार और नई पहलों को लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी और समग्र रूप से विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
वोट करें: आप केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों के लिए किस पेंशन योजना का समर्थन करते हैं?
बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की प्रगति, नई शैक्षिक नीतियों के क्रियान्वयन और छात्रों को अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।