अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में सेवा अवधि की खत्म हो बाध्यता: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ


Sitapur: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला स्तरीय बैठक महासंघ के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने की। बैठक में प्रमुख रूप से अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में सेवा अवधि की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की गई।


जिला महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता ने कहा कि यह मुद्दा शिक्षकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे लेकर सभी पदाधिकारियों को गंभीरता से प्रयास करने होंगे। 


उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाया जाएगा।


बैठक में नीरज गौतम, मनोज गौड़, गौरव सिंह, रवींद्र कुमार, रणधीर बर्मन, विजय गुप्ता, विवेक तिवारी, अरविंद माली, अजय प्रताप सिंह, कीर्ति, हीरेंद्र प्रजापति, मनोज कनौजिया, नीरज गुप्ता, जयप्रकाश, नासिर अहमद, और अंकुर समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post