यूपी ब्रिज कोर्स आधारित मॉक टेस्ट
यह क्विज यूपी शिक्षकों के ब्रिज कोर्स सिलेबस पर आधारित है, जिसमें बाल विकास एवं शैक्षिक मनोविज्ञान, पाठ्यक्रम–शिक्षाशास्त्र–आकलन, भाषा शिक्षण (हिंदी/अंग्रेजी), गणित शिक्षाशास्त्र, हमारे आसपास की दुनिया की शिक्षाशास्त्र तथा विद्यालयी अनुभव जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
इसमें दिए गए 50 बहुविकल्पीय प्रश्न कठिन स्तर के हैं और इन्हें शिक्षकों की वैचारिक समझ, कक्षा-आधारित निर्णय क्षमता तथा व्यावहारिक दृष्टिकोण को परखने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
यह क्विज ब्रिज कोर्स के साथ-साथ UPTET, CTET एवं अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भी समान रूप से उपयोगी सिद्ध होगा।
- School Experience Based MCQ: Exam में बार-बार पूछे जाने वाले 40 Important Question
