विद्यालयी जीवन व शिक्षण अनुभव आधारित क्विज
यह क्विज विद्यालयी जीवन के वास्तविक अनुभवों पर आधारित है, जिसमें कक्षा प्रबंधन, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, छात्र व्यवहार, अनुशासन, मूल्यांकन तथा शिक्षक की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों को गहराई से शामिल किया गया है।
इस क्विज में शामिल सभी प्रश्न विश्लेषणात्मक सोच पर आधारित हैं। ये न तो साधारण हैं और न ही बच्चों के स्तर के, बल्कि उन परिस्थितियों पर केंद्रित हैं जिनका सामना शिक्षक और शिक्षार्थी विद्यालयी जीवन में वास्तविक रूप से करते हैं।
प्रत्येक प्रश्न के साथ उत्तर भी दिया गया है, जिससे आत्ममूल्यांकन और सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनती है। यदि आप कक्षा, विद्यालय और शिक्षण व्यवहार से जुड़े गंभीर प्रश्नों के माध्यम से अपनी समझ को परखना चाहते हैं, तो यह क्विज आपके लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगा।
- Sanskrit Quiz – 50 प्रश्न जो अभ्यर्थियों से अक्सर छूट जाते हैं
- TET/CTET Science Quiz in Hindi – 70 सवाल जो बार-बार एग्ज़ाम में पूछे जाते हैं
- CTET TET GK Challenge : 70 सवाल जिनसे आपकी असली तैयारी सामने आएगी
