जनवरी में यूपी-टीईटी होना मुश्किल, बैठक में होगा अंतिम फैसला

प्रयागराज: 29 और 30 जनवरी को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का आयोजन फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कार्यभार संभाल लिया है और उनके सामने सबसे अहम प्राथमिकता टीईटी के आयोजन पर निर्णय लेना है।

सूत्रों के अनुसार, इस मंगलवार को होने वाली आयोग की बैठक में टीईटी को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक के चलते टीईटी निरस्त करनी पड़ी थी, जिसके बाद तमाम प्रयासों के बावजूद परीक्षा 21 जनवरी 2022 को ही आयोजित हो सकी थी।

ये भी पढ़ें: CTET परिक्षा में शामिल होने हेतु शिक्षकों को सशर्त अनुमति, देखें संबंधित आदेश

जानकारों का कहना है कि टीईटी जैसी परीक्षा की तैयारियों में कम से कम दो महीने का समय लगता है। वर्तमान परिस्थितियों में चयन आयोग के पास इतना समय नहीं है कि 29–30 जनवरी को परीक्षा कराई जा सके। इसके अलावा, आयोग को लेकर प्रतियोगी छात्रों में फैली नकारात्मकता को देखते हुए अधिकारी किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post