हेडमास्टर और टीचर के बीच जमकर चले लात-घूंसे, अटेंडंस रजिस्टर के लिए हुआ था विवाद


बक्सर:
स्थानीय प्रखंड के नैनीजोर राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति पंजी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच स्कूल परिसर में जमकर मारपीट हो गई। प्रार्थना के बाद हुई इस घटना ने विद्यालय का माहौल तनावपूर्ण बना दिया।

जानकारी के अनुसार, शारीरिक शिक्षक कौशल किशोर शर्मा ने उपस्थिति पंजी लेकर कार्यालय से चले जाने और खुद हाजिरी न भरने तथा अन्य शिक्षकों को पंजी न देने को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार पांडे से विवाद किया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की। इस घटना में उपस्थिति पंजी भी फाड़ दी गई और छात्रों में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही नैनीजोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षकों व छात्रों से पूछताछ की। ग्रामीणों की भीड़ भी स्कूल में जमा हो गई। दोनों शिक्षक आपस में एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में आवेदन भी दे चुके हैं। वहीं, समझौते की बातचीत भी चल रही है।

ये भी पढ़ें: छत से गिरकर महिला शिक्षामित्र की मौत, पूजा के दौरान हुआ हादसा

नैनीजोर का यह प्लस टू उच्च विद्यालय लंबे समय से शिक्षकों के आपसी विवाद और मारपीट का केंद्र रहा है। इससे विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। पहले भी विवादित शिक्षक को हटाने के लिए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक डॉ. स्वामी नाथ तिवारी के नेतृत्व में अनशन किया था, लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post