TET/CTET Teaching Methods Mock Test in Hindi : शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु शिक्षण विधियों पर क्विज



©  NS NOW Quiz

🎓 शिक्षण विधियाँ (Teaching Methods) मॉक टेस्ट

TET और CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह शिक्षण विधियाँ (Teaching Methods) मॉक टेस्ट बेहद उपयोगी है। इसमें 70 कठिन एवं महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किए गए हैं, जो पिछली परीक्षाओं के पैटर्न और नवीनतम सिलेबस पर आधारित हैं।

प्रत्येक प्रश्न के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है ताकि आप अपनी तैयारी का सही मूल्यांकन कर सकें। यह क्विज़ विशेष रूप से Paper 2 के अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया गया है, परंतु Paper 1 के उम्मीदवारों के लिए भी समान रूप से उपयोगी रहेगा।

🎯 इस मॉक टेस्ट के लाभ:

  • शिक्षण विधियों जैसे सहकारी अधिगम, समस्या समाधान, प्रोजेक्ट पद्धति और माइक्रो टीचिंग की समझ।
  • कक्षा प्रबंधन, अधिगम सिद्धांत और शिक्षण संसाधनों के व्यवहारिक प्रयोग का अभ्यास।
  • CTET/TET परीक्षा पैटर्न के अनुरूप प्रश्नों का अनुभव।
  • स्वयं मूल्यांकन (Self Evaluation) और कमजोर क्षेत्रों की पहचान।
© NS NOW Quiz

Post a Comment

Previous Post Next Post