
सोनभद्र: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक शिक्षा मित्र उत्थान समिति टेट-सीटेट उत्तीर्ण संघ, सोनभद्र के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्र के नेतृत्व में सदर विधायक भूपेश चोबे से शिष्टाचार भेंट की।
बैठक में शिक्षा मित्रों ने मानदेय वृद्धि और टेट-सीटेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को स्थायित्व देने की मांग रखी। विधायक श्री चौबे ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से शीघ्र विचार-विमर्श का आश्वासन दिया।
जिला कमेटी के कई पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।
नीचे देखें – जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्र ने मुलाकात के बाद क्या कहा:
शिक्षामित्रों की प्रमुख मांगों को लेकर विधायक भूपेश चोबे से शिष्टाचार भेंट - मानदेय वृद्धि व स्थायित्व पर जल्द होगा निर्णय#ShikshaMitra #ShikshaMitraSamiti #Sonbhadra #BhupeshChoubey #ManadeyVriddhi #TETCTET #EducationNews #NSNOW pic.twitter.com/sLMCofPqpH
— NS NOW (@NSNOWLive) November 2, 2025