बीएलओ ड्यूटी लगाए जानें को लेकर बवाल, शिक्षामित्र ने लेखपाल को जड़ा थप्पड़


कन्नौज: तीर्था तहसील क्षेत्र में बीएलओ ड्यूटी लगाए जाने को लेकर शनिवार को हंगामा हो गया। प्राथमिक विद्यालय हंसापुर में तैनात शिक्षामित्र कंचन तोमर ने लेखपाल अमित राजपूत को थप्पड़ मार दिया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत किनौरा में पंचायत चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में तहसील सभागार में लेखपाल अमित राजपूत कार्य कर रहे थे। इस दौरान कंचन तोमर वहां पहुंचीं और बिना किसी विवाद के अचानक उन्हें तमाचा जड़ दिया।

कंचन तोमर का आरोप है कि उनकी सहयोगी सहायक अध्यापक पूनम दुबे की बीएलओ ड्यूटी काटकर जबरन उनकी ड्यूटी लगा दी गई। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि जब लेखपाल ने ड्यूटी के संबंध में फोन किया तो उन्होंने विरोध जताया, लेकिन लेखपाल ने अभद्रता की, जिससे नाराज होकर वह तहसील पहुंचीं।

ये भी पढ़ें: गर्म पानी में ठंडा पानी मिलाकर पीने से क्या होता है? जानिए सही जानकारी

वहीं, लेखपाल अमित राजपूत का कहना है कि एसडीएम कार्यालय से प्राप्त सूची के अनुसार बीएलओ ड्यूटी लगाई गई थी। उन्होंने सिर्फ औपचारिक सूचना देने के लिए कॉल किया था, लेकिन शिक्षामित्र ने फोन पर ही गाली-गलौज की और फिर आकर थप्पड़ मार दिया।

ये भी: विद्यालय में हंगामा, सहायक अध्यापिका ने रसोइयों को पीटा - देखें वायरल वीडियो

इस घटना की जानकारी होते ही तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लेखपाल ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में दी है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post