झोलाछाप के गलत इलाज से महिला शिक्षामित्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम


कुर्रा (इटावा): झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक महिला शिक्षामित्र की दर्दनाक मौत हो गई। बुखार से पीड़ित शिक्षामित्र की हालत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए कुर्रा के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए, जहां इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत और खराब हो गई।

जानकारी के अनुसार, कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बजरतलिया निवासी नीलेश कुमारी (45) पत्नी उमेशचंद्र प्राथमिक विद्यालय नगला तेज में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थीं। शुक्रवार को उन्हें तेज बुखार था। परिजन उनका उपचार स्थानीय झोलाछाप डॉ. अमित सविता से करा रहे थे। बताया गया कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद नीलेश की हालत बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि की घोषणा को हुए डेढ़ माह पूरे! देरी की क्या है वजह?

परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। झोलाछाप डॉक्टर भी परिजनों के साथ गाड़ी में मौजूद था।

घटना की सूचना पर कुर्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का  पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के चार छोटे बच्चे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें: UP Shikshamitra Latest News: मानदेय वृद्धि पर बड़ा अपडेट, आज टीवी चैनलों पर चली ये खबर

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। 

Post a Comment

Previous Post Next Post