
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीवी चैनलों पर चल रही खबरों के अनुसार, शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है। अब अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, समिति ने शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सकारात्मक सिफारिश की है। रिपोर्ट शासन को भेजे जाने के बाद अब शिक्षामित्रों को सरकार के अंतिम निर्णय का इंतजार है।
📸 नीचे फोटो में आप देख सकते हैं कि टीवी चैनलों पर क्या खबर चली है.

ये भी पढ़ें: पुराने स्कूलों में नहीं जाना चाहते प्राइमरी शिक्षक, पहुंचे हाई कोर्ट

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षक होंगे शामिल, सरकार की सुविधाओं के लिए धन्यवाद कार्यक्रम की तैयारी
Source: News18
