लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षामित्र साथियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सितम्बर माह के मानदेय की लिमिट अब तक जारी न होने से शिक्षामित्रों में नाराजगी और चिंता बनी हुई थी।
प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि श्रीमान वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय समग्र शिक्षा से हुई वार्ता के अनुसार, केंद्र सरकार से बजट न मिलने के कारण अगस्त माह की लिमिट भी समय पर जारी नहीं हो सकी थी। उस समय जिलों में मौजूद अन्य मदों से बजट समायोजित कर मानदेय का भुगतान किया गया था।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और पेंशनधारकों के लिए राहत की उम्मीद, MLC श्रीचंद शर्मा ने दी विस्तृत जानकारी
अब जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार से बजट की प्राप्ति हो चुकी है, और राज्य सरकार से विभाग को बजट मिलने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा। इसके बाद ही लिमिट जारी की जाएगी।
“हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दीपावली से पहले सभी शिक्षामित्र साथियों को मानदेय प्राप्त हो सके,”
— सुशील कुमार यादव, प्रदेश महामंत्री, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दीपावली पर मानदेय वृद्धि की जो खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, वे संपूर्ण रूप से अफवाह हैं। जब तक शासन या सरकार की ओर से कोई लिखित शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक ऐसी बातों पर विश्वास न करें।
ये भी पढ़ें: दिवाली तक बढ़ सकता है शिक्षामित्रों का मानदेय, मुख्यमंत्री से मुलाकात में मिला आश्वासन
📱 अपडेट पाने के लिए फॉलो करें: हमारा WhatsApp चैनल
 
