यूपी में नौकरी कर रहे इन शिक्षकों का छह व 11 नवंबर को अवकाश


लखनऊ: यूपी में कार्यरत उन शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक राहतभरी खबर है, जिनका मूल निवास बिहार में है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें मतदान में शामिल होने के लिए विशेष अवकाश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सुधार पर जोर, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने की समीक्षा बैठक

सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 6 नवंबर और 11 नवंबर को बिहार में मतदान होने वाले चरणों में शामिल होने के लिए यूपी में नौकरी कर रहे बिहार के निवासियों को सवैतनिक अवकाश (Paid Leave) दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: गर्म पानी में ठंडा पानी मिलाकर पीने से क्या होता है? जानिए सही जानकारी

यह सुविधा न केवल सरकारी दफ्तरों बल्कि निजी कार्यालयों और दैनिक श्रमिकों तक के लिए लागू रहेगी। नियोक्ता इस अवकाश अवधि का वेतन नहीं काट सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने राज्य सरकार से इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई भी मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post