Gopalganj: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) योगेश कुमार ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के अवकाश अगले आदेश तक स्थगित कर दिए हैं।
डीईओ ने बताया कि 6 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले चुनाव से जुड़ी विभिन्न तैयारियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अन्य प्रशासनिक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें: बिना STET पास किए बन गया BPSC शिक्षक, जांच में फर्जीवाड़ा उजागर, हुई ये बड़ी कार्रवाई
सभी शिक्षकों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहें और चुनावी कार्यों में सक्रिय सहयोग करें। डीईओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक या लिपिक-परिचारी अनुपस्थित नहीं रहेंगे।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: वोटर लिस्ट में मान्य होगा आधार, नागरिकता का सबूत नहीं
इसके साथ ही सभी कर्मियों को अपने मोबाइल नंबर सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रशासनिक या चुनाव संबंधी आवश्यक सूचनाएं तुरंत प्राप्त हो सकें। डीईओ ने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की बात कही है, ताकि चुनावी तैयारियों में किसी प्रकार की बाधा न आए और पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
 
