योगी सरकार ने शिक्षकों के हित में उठाया बड़ा कदम, TET अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन होगा दाखिल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के शिक्षकों से जुड़ा बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आज ट्वीट कर बताया गया कि उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) अनिवार्यता संबंधी माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ रिवीजन दाखिल किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक लंबे समय से सेवाएं दे रहे हैं और सरकार समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान करती रही है। ऐसे में उनकी योग्यता और वर्षों का अनुभव नजरअंदाज करना उचित नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: वाहन की टक्कर से भीषड़ सड़क हादसा... शिक्षिका की मौत, शिक्षामित्र घायल

सरकार का यह कदम प्रदेश के लाखों शिक्षकों के हित से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। शिक्षकों ने भी मुख्यमंत्री के इस रुख का स्वागत किया है और इसे उनके अनुभव व मेहनत का सम्मान बताया है।

टेट/सीटेट की तैयारी के लिए - क्लिक करें

Post a Comment

Previous Post Next Post