उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ कैशलेस इलाज की सुविधा देने का ऐलान किया। इस घोषणा से शिक्षा मित्रों के बीच लंबे समय बाद खुशियों का माहौल है।
2017 में समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षा मित्र लगातार आंदोलनरत थे और मानदेय वृद्धि व अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार प्रदर्शन किए, ज्ञापन सौंपे और मंत्रियों-अधिकारियों से मुलाकातें कीं। संगठन की ओर से लगातार किए जा रहे प्रयासों का ही नतीजा है कि अब जाकर शिक्षा मित्रों को राहत मिली है।
आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री उमेश कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री अनिल राजभर और तमाम सांसद-विधायकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किया गया यह ऐलान शिक्षा मित्र समाज के लिए बेहद सुखद क्षण है।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के 25 जुलाई 2017 के आदेश को भी पुनर्विचार याचिका में शामिल किया जाए: कौशल कुमार सिंह
उमेश पांडे ने बताया कि 20 फरवरी 2023 को रामाबाई मैदान में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद से सरकार और संगठन के बीच संवाद की खाई धीरे-धीरे कम हुई। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के सहयोग से शिक्षा मित्र समाज पर लगे राजनीतिक ठप्पे को हटाने का काम भी हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद बना रहा।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र ने अपनी कमाई से स्कूल में लगवाए AC, कूलर और पंखे, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि अब शिक्षा मित्रों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा और मानदेय वृद्धि मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में शिक्षा मित्रों को भटकना न पड़े।
उमेश पांडे ने कहा कि अब शिक्षा मित्र पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि शिक्षा मित्रों के संघर्ष के दिन अब समाप्त होने वाले हैं और बहुत जल्द उनका भविष्य सुरक्षित होगा।